भारी बरसात ने मचाई तबाही: लोहरदगा के सेन्हा के कल्हेपाठ में कई घरों को नुकसान, प्रशासन से राहत की मांग

लोहरदगा, 17 सितंबर 2024: पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बरसात ने जिले के विभिन्न हिस्सों में तबाही मचा दी है। सेन्हा प्रखंड के कल्हेपाठ गांव में नाजिया उरांव (सहिया), पति शिवचरण उरांव का घर भारी बरसात के कारण पूरी तरह से गिर गया। घर के आठ सदस्य अब मजबूरन रात से दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं।

जल जमाव और लगातार हो रही बारिश के चलते रविंद्र महतो, मोती महतो, बांधीरन महतो, जलील अंसारी, और प्रेम उरांव के घर भी गिरने के कगार पर हैं। स्थिति काफी गंभीर है, और लोगों को जल्द से जल्द मदद की जरूरत है।

मौके पर पहुंचकर जेएमएम महिला नेत्री और सेन्हा की जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती राधा तिर्की ने हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन से बात कर जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।

प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार और प्रशासन पूरी मदद के लिए तैयार हैं, और प्रभावितों को जल्द ही सहायता मुहैया कराई जाएगी।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama