राँची, हाजी चौक ,केनरा बैंक के एटीएम से 6.72 लाख की चोरी, अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम काटा

राँची के रातु क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को शनिवार सुबह करीब 3 बजे नकाबपोश अपराधियों ने निशाना बनाया और गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर 6 लाख 72 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि अपराधी दो कारों में सवार होकर आए थे, जिनमें से एक स्कॉर्पियो वाहन रेकी कर रहा था। इस घटना के संबंध में पंडरा ओपी के अंतर्गत हेहल काजू बागान आनंद नगर निवासी ईपीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी कुमार रितेश की शिकायत पर रातू थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फिंगरप्रिंट दस्ते की मदद से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा, तकनीकी सेल की भी सहायता ली जा रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जा सके। – राँची पुलिस

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama