मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

रांची, 10 अक्टूबर 2024 मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को राज्य पुलिस सेवा संवर्ग (पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक) के सेवा शर्तों एवं देय भत्तों से संबंधित अपनी न्यायोचित मांगों पर ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर यथोचित विचार करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी।

इस अवसर पर झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमर कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार, महासचिव श्री बुधराम उरांव, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

समाप्त

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama