सड़क दुर्घटना में मृत सेक्टर-3 निवासी कामिनी देवी के परिजनों से आज खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और दुर्घटना के बाद सरकारी सहायता दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया।

इसके बाद विधायक राजेश कच्छप न्यू एसटी निवासी आतिश उर्फ लाला के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस कठिन समय में हरसंभव मदद और साथ देने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान करमदेव सिंह, अरुण कुमार, रंजन मिश्रा, आनंद झा, टुन्नू, कृष्णा सिंह, प्रणव कुमार सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।




