पुलिस कीआम जनता से अपील, दो व्यक्तियों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 20,000 रुपया

दिनांक 26.12.2024 को रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत काठीटांड स्थित स्टेट बैंक के पास से एक व्यवसायी से पैसे की छिनतई की घटना हुई थी। इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है।

पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी के पास इन दोनों व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो वह बिना किसी संकोच के नीचे दिए गए नंबरों पर पुलिस को इसकी सूचना दें।

 

सूचना देने वाले को ₹20,000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

 

सूचना देने के लिए संपर्क करें:

1. एसएसपी रांची – 9431706136

2. एसपी (ग्रामीण) रांची – 9431706138

3. डीएसपी (मुख्यालय-II) रांची – 9431706142

4. इंस्पेक्टर सह ओसी रातू – 9431706175

आपकी दी गई जानकारी अपराधियों की गिरफ्तारी में मददगार होगी। पुलिस आपकी सहयोग के लिए सदैव आभारी रहेगी।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama