अनुकम्पा के आधार पर 13 पुलिसकर्मियों के आश्रित बच्चों को आरक्षी पद पर योगदान कराया गया

आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को वैसे 13 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के आश्रित बच्चों को अनुकम्पा के आधार पर आरक्षी एवं बाल आरक्षी के पद पर योगदान कराया गया, जिनके परिवारजनों की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना, गंभीर बीमारी या अन्य कारणों से मृत्यु हो गई थी।

इन सभी आश्रित बच्चों की शैक्षणिक योग्यता और अन्य सभी अहर्ताओं की जांच पूरी होने के उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजी गई थी। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त अनुमोदन और आदेश के आधार पर आज सभी को संबंधित पद पर योगदान कराया गया।

यह कदम दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवारों को सहयोग और सहारा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे न केवल उनके आश्रितों को रोजगार मिला है, बल्कि उनके परिवारों को भविष्य के लिए एक स्थिर आधार भी प्राप्त हुआ है।

 

पुलिस विभाग इस अवसर पर सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama