झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 25 मार्च (मंगलवार) 2025 को

रांची। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जानकारी दी गई है कि झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक मंगलवार, दिनांक 25 मार्च 2025 को अपराह्न 4 बजे अथवा विधानसभा की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama