पंडरा में जुता दुकानदार भूपेश साहू का गला रेत कर हत्या, डीजीपी को कहा पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता

पंडरा, रांची: रांची के अति व्यस्त पंडरा इलाके में जूता दुकानदार भूपेश साहू की गला काटकर नृशंस हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रामनवमी का त्योहार निकट है, और ऐसे समय में कानून व्यवस्था की यह दयनीय स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा, “आखिर कब तक आम नागरिकों को अपनी जान देकर सरकार की नाकामी की कीमत चुकानी पड़ेगी? और कितने लोगों की जान जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की नींद खुलेगी?”

मरांडी ने कहा कि झारखंड ने इससे पहले कभी ऐसी रीढ़विहीन सरकार नहीं देखी, जो अपराधियों के सामने नतमस्तक हो गई हो। उन्होंने राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरा प्रदेश एक संक्रमण काल से गुजर रहा है, जहां आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने झारखंड पुलिस के डीजीपी से अपील की कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि “डीजीपी को तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और पर्याप्त बलों की तैनाती का निर्देश देना चाहिए, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।”

इस घटना ने रांची ही नहीं, पूरे झारखंड में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाना अब सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama