छैका समारोह में आदिवासी जन परिषद रामगढ़ के अध्यक्ष पवन कुमार आदिवासी हुए शामिल

हजारीबाग जिले के फुसरो गांव में दिनांक 21 अप्रैल 2025 को पारंपरिक छैका समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर आदिवासी जन परिषद, रामगढ़ जिला अध्यक्ष पवन कुमार आदिवासी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पवन कुमार आदिवासी ने अपने संबोधन में कहा कि छैका जैसे पारंपरिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं। इनसे समाज में एकता, सहयोग और पहचान की भावना मजबूत होती है।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत एवं सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।

समारोह के अंत में पवन कुमार आदिवासी ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए समाज में एकजुटता बनाए रखने और अपनी परंपराओं को संजोने का आह्वान किया।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama