नामकुम थाना क्षेत्र के बंद घर से 1560 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद – बाजार मूल्य लगभग ₹2.34 करोड़

दिनांक 08.05.2025 को राँची के पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिंगरसराय, पीड़ी टोला स्थित पानी टंकी के पास एक बंद मकान में भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा (पोस्ता फल) जमा किया गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु श्री अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०-01), राँची के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा ग्राम सिंगरसराय स्थित बताये गए स्थान पर पहुँच कर छानबीन की गई। उक्त स्थान पर एक ताला बंद मकान पाया गया, जिसकी पहचान स्थानीय मुखिया एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से जेगे मुंडा, पिता स्व. लादुरा मुंडा उर्फ टेटे, निवासी ग्राम सिंगरसराय, थाना नामकुम, जिला राँची के रूप में की गई। मकान मालिक को ताला खोलने हेतु बुलाया गया, परन्तु वह उपस्थित नहीं हुआ।

दण्डाधिकारी की उपस्थिति एवं आदेश के आलोक में स्थानीय मुखिया एवं ग्राम प्रधान के समक्ष मकान का ताला विधिवत तोड़कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मकान के अंदर विभिन्न रंगों के प्लास्टिक बोरे में कुल 103 बोरे (कुल वजन 1560 किलोग्राम) अवैध डोडा बरामद किया गया, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य ₹2 करोड़ 34 लाख आँका गया है।

इस संबंध में नामकुम थाना कांड संख्या-158/25, दिनांक 08.05.2025, अंतर्गत NDPS Act की धारा 15/18(b)/22(c)/25/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त जेगे मुंडा एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

जप्त विवरणी:

  • कुल 103 बोरा (वजन: 1560 किलोग्राम) अफीम डोडा
  • अनुमानित बाजार मूल्य: ₹2.34 करोड़

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:

  1. श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०-01), राँची
  2. मनोज कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, नामकुम
  3. पु०अ०नि० शशि रंजन, नामकुम थाना
  4. पु०अ०नि० जयदेव कुमार सराक
  5. स०अ०नि० प्रभुवन कुमार, नामकुम थाना
  6. स०अ०नि० पिन्टु पासवान, नामकुम थाना
  7. हवा०-31 सुधीर शर्मा, नामकुम थाना रिजर्व गार्ड
  8. हवा०-725 प्रेमलाल प्रसाद, नामकुम थाना रिजर्व गार्ड
  9. हवा०-0269 गयानंद, नामकुम थाना रिजर्व गार्ड
  10. हवा०-127 धनंजय पाण्डेय

राँची पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama