कमलेश महतो बने खूंटी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि, विधायक राम सूर्या मुंडा ने सौंपी जिम्मेदारी

खूंटी, 25 मई 2025 — खूंटी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राम सूर्या मुंडा ने तोरपा रोड खूंटी टोली निवासी श्री कमलेश महतो, पिता श्री चंद्र महतो को खूंटी प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह नियुक्ति दिनांक 25 मई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।

 

विधायक ने जानकारी दी कि कमलेश महतो को प्रखंड स्तरीय सरकारी कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे खूंटी प्रखंड समिति के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं, जनहित कार्यों और प्रशासनिक बैठकों में विधायक की ओर से प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।

विधायक राम सूर्या मुंडा ने विश्वास व्यक्त किया कि कमलेश महतो की नियुक्ति से खूंटी क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ेगी और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा। उन्होंने आशा जताई कि कमलेश महतो जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए क्षेत्र की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

स्थानीय लोगों ने भी इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कमलेश महतो को बधाई दी और आशा जताई कि वे क्षेत्र की बेहतरी के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama