रांची। झारखंड मंत्रालय के प्रोजेक्ट भवन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परिवहन विभाग के दूसरे तल पर सरकारी फाइलों के बीच अचानक एक सांप दिखाई दिया। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही विभाग ने एक स्नेक कैचर को मौके पर भेजा। काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।




