रांची। दुमदुम गांव में भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह जतरा मिलन समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहाय कच्छप कर रहे हैं, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष चिलगु कच्छप, प्रकाश तिर्की, सचिव शिवा मुंडा, उप सचिव सुशील कुजूर, मुखिया बिनीता कच्छप एवं संरक्षक सह पूर्व मुखिया शंकर कच्छप मौजूद रहे। कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष प्रकाश कच्छप हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कच्छप तथा विशिष्ट अतिथि बिनीता कच्छप रहेंगे
दो दिवसीय यह आयोजन पूरे गांव में उत्साह का माहौल पैदा कर रहा है। मेले के साथ-साथ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण बना हुआ है। करीब 40 खोड़ा ओं का मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता रखी गई है तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बना हुआ है।



