पूर्वी सिंहभूम: पत्नी की हत्या के मामले का खुलासा, खाने पर हुए विवाद में पति ने घोंटा गला; गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम, 09 दिसंबर (हिं.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र में मिली एक महिला के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति संजय शर्मा (45) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

​मुसाबनी थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी दी।

​खाने पर विवाद और फिर हत्या

​थाना प्रभारी ने बताया कि 8 दिसंबर को पुलिस को बेनाशोल क्षेत्र की झाड़ियों में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। जाँच में शव की पहचान हरिजन बस्ती की निवासी निशा शर्मा के रूप में की गई। निशा की शादी लगभग सात वर्ष पूर्व संजय शर्मा से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं।

​पुलिस की गहन जाँच और तकनीकी विश्लेषण में यह सामने आया कि घटना के दिन पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर आरोपित संजय शर्मा ने अपनी पत्नी निशा की साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

​सबूत मिटाने की कोशिश

​हत्या के बाद, आरोपित ने निशा के शव को झाड़ियों में फेंक दिया और हत्या में इस्तेमाल की गई साड़ी को घटनास्थल पर जला दिया, ताकि कोई सबूत न बचे। पुलिस ने घटनास्थल से जली हुई साड़ी की राख को भी बरामद किया है, जिसे अहम सबूत माना जा रहा है।

​साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर आरोपित संजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

​थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह संजय शर्मा की तीसरी शादी थी, और वह पहले भी दो विवाह कर चुका था, जिनसे उसके दो बच्चे हैं।

​फिलहाल पुलिस ने आरोपित संजय शर्मा को जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama