खूंटी, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिले में बढ़ती ठंड के मद्देनज़र, जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में गर्म वस्त्र वितरण का कार्य किया जा रहा है।
इस नेक कार्य में डालसा को सेवा वेलफेयर सोसाईटी का सहयोग मिल रहा है। मंगलवार को सोसाईटी के अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम खूंटी के सुदूरवर्ती प्रखंडों मुरहू और अड़की के गांवों तक पहुँची। टीम ने केवड़ा, मदहातू और बूढ़ीकाय गांवों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच गर्म एवं अन्य वस्त्रों का वितरण किया।
इस अभियान की प्रेरणा और परिकल्पना डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर की ओर से की गई थी, जिन्होंने इस प्रस्ताव को डालसा अध्यक्ष के समक्ष रखा था।
अभियान के लिए वस्त्रदान व्यवहार न्यायालय परिवार, डीएवी पब्लिक स्कूल और अधिवक्ता अमित कुमार के परिवार की ओर से किया गया।
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में मदहातू के लादु मुंडा, बिरबांकी के पूर्व मुखिया जवरा पाहन, हरसिंह मुंडा, और बूढ़ीकाय के सागर मुंडा ने भी सहयोग किया।
डालसा और सेवा वेलफेयर सोसाईटी ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए वस्त्रदान कर इस पुनीत कार्य में सहयोग करें।



