रामगढ़ उपायुक्त ने आधारभूत संरचनाओं, एफआरए और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिले की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं, वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) से संबंधित मामलों और विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की।

परियोजनाओं की प्रगति पर डीसी ने ली रिपोर्ट

​बैठक के दौरान डीसी ने सीसीएल (CCL), पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल (PVUNL) सहित जिले में कार्यरत अन्य परियोजनाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी प्रगति रिपोर्ट ली।

  • लंबित मामलों पर निर्देश: उपायुक्त ने एफआरए (FRA – Forest Rights Act), अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) और भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी लंबित मामलों की जानकारी ली और उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।
  • अंचल अधिकारियों को निर्देश: डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि और अन्य प्रक्रियाओं से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें।
  • समस्या समाधान: उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आती है, तो संबंधित विभाग जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराएं, ताकि उनका समाधान समय रहते किया जा सके और कार्य बाधित न हो।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

​समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, तथा विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama