रोटरी रामगढ़ सिटी ने जरूरतमंद को किया नि:शुल्क ई-रिक्शा का वितरण

रामगढ़, 10 दिसंबर (हिं.स.)। रोटरी रामगढ़ सिटी क्लब ने समाज के जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए बुधवार को कुंदन नामक एक व्यक्ति को नि:शुल्क ई-रिक्शा प्रदान किया।

सशक्तिकरण और सकारात्मक बदलाव की पहल

​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी मुकेश तनेजा उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट समाज में वास्तविक बदलाव लाने वाला है और लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डालता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में रीजनल डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और पूर्व असिस्टेंट विवेक अजमेरा भी मौजूद थे।

​क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं।

आत्मनिर्भरता और रोजगार बढ़ाना लक्ष्य

​प्रोजेक्ट चेयरमैन निधि चौधरी और स्वाति पंसारी ने इस पहल के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि ई-रिक्शा वितरण का मुख्य लक्ष्य रोजगार बढ़ाना और जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब भविष्य में भी इसी तरह के सार्थक सेवा प्रोजेक्ट लाएगा।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama