पश्चिमी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र की आसनपाठ पंचायत में जंगली हाथियों के हमले से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
- मृतक का परिचय: मृतक की पहचान सादोमसाई गांव निवासी राजू पूर्ति (24) के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
- घटनाक्रम: राजू पूर्ति गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ जोबासाई जंगल में हाथियों का झुंड देखने गया था। हाथियों को भगाने की कोशिश के दौरान मची अफरातफरी में राजू जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हाथियों के झुंड ने उसे पटक-पटककर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में गुस्सा
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश जताया है।
- लापरवाही का आरोप: ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में घूम रहा था, लेकिन विभाग ने उन्हें भगाने या ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
- डर का माहौल: घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे खेतों में जाने से भी डर रहे हैं, क्योंकि हाथियों का झुंड अभी भी आसपास मौजूद बताया जा रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और नियम के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।



