पुण्यतिथि पर एनई होरो को श्रद्धांजलि: तोरपा विधायक ने कहा- वे झारखंड की स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगे

खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड आंदोलन के पुरोधा, गांधीवादी नेता और ‘झारखंड गोमके’ के नाम से प्रसिद्ध एनई होरो की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने गोविंदपुर मिशन चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक ने किया योगदान का स्मरण

​माल्यार्पण के बाद विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि एनई होरो भले ही आज शारीरिक रूप से समाज में मौजूद नहीं हैं, लेकिन वे झारखंड की स्मृतियों और माटी में सदैव अमर रहेंगे।

  • अविस्मरणीय योगदान: विधायक ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक पहचान, अधिकारों और स्वाभिमान की रक्षा के लिए एनई होरो का योगदान अविस्मरणीय है।
  • प्रेरणा: उन्होंने कहा कि उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को लगातार प्रेरित करते रहेंगे।

​इस श्रद्धांजलि सभा में पादरी प्रदीप करकेट्टा, डीडी गुड़िया, विनोद उरांव, राहुल केशरी, लछुवा लोहरा, मुन्ना हेरेज, शिशिर हेमरोम, निस्तार बारला, कार्तिक उरांव, आशीष करकेट्टा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama