लोअर बाजार थाना क्षेत्र की रमजान कॉलोनी में सनसनी; मायके और ससुराल पक्ष के बीच हुई मारपीट
रांची, 16 दिसंबर (हि.स.)। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका, 21 वर्षीय सजबीन परवीन, का शव उसके ससुराल स्थित रमजान कॉलोनी के एक कमरे में संदेहास्पद हालत में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
⚖️ परिजनों ने लगाया हत्या और उत्पीड़न का आरोप
मृतका सजबीन परवीन के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सजबीन के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
😠 मौके पर हंगामा और मारपीट
घटना की जानकारी मिलते ही सजबीन परवीन के मायके पक्ष के लोग मंगलवार दोपहर रांची पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ससुराल वालों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। हालात बिगड़ते देख लोअर बाजार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
💰 ‘अपना हिस्सा लाने’ का दबाव
मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सजबीन को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल वाले उस पर बार-बार मायके से ‘अपना हिस्सा’ (दहेज) लाने का दबाव बना रहे थे। परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सजबीन के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाता था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पति तथा अन्य आरोपितों से पूछताछ के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।



