पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद

आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में संलिप्त थे आरोपित, बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे

पूर्वी सिंहभूम, 16 दिसंबर (हि.स.)।

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बागबेड़ा थाना क्षेत्र के संजय नगर नाला के पास से मंगलवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक धारदार चापड़ (हथियार) बरामद किया गया है।

🧑‍💻 गिरफ्तार आरोपितों की पहचान

नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान निम्नलिखित रूप से हुई है:

मो. वाजिद (20 वर्ष)

मो. राज (19 वर्ष)

मो. समीर (20 वर्ष)

सिटी एसपी ने बताया कि सभी आरोपित पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और इनके विरुद्ध पहले से आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड है।

🔍 पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के निर्देशन में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

💬 आरोपितों ने स्वीकारी वारदातें

पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की:

उन्होंने स्वीकार किया कि रविवार को संजय नगर में निरंजन दास पर चापड़ से हमला किया गया था।

आरोपित मो. वाजिद ने यह भी बताया कि कुछ माह पूर्व बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

पुलिस मामले में आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

👮‍♂️ छापेमारी दल

इस सफल छापेमारी दल में सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, अनुसंधानकर्ता जनार्दन सिंह, नीरा तिग्गा, बैजनाथ यादव, तथा रिजर्व गार्ड के तेजु राम शामिल थे।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama

और पढ़ें