प्रकाश टूटी बने एबीवीपी के प्रदेश मंत्री, बिरसा कॉलेज में भव्य सम्मान समारोह आयोजित

खूंटी, 17 दिसंबर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण के तहत छात्र नेता प्रकाश टूटी को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि पर बुधवार को स्थानीय बिरसा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज प्रशासन और एबीवीपी की खूंटी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

​कॉलेज और जिले के लिए गर्व का क्षण

​समारोह को संबोधित करते हुए बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. चंद्र किशोर भगत ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा:

​”एक सुदूर आदिवासी क्षेत्र से निकलकर प्रदेश स्तर पर नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालना न केवल प्रकाश के लिए, बल्कि पूरे कॉलेज और खूंटी जिले के लिए गौरव की बात है। यह सिद्ध करता है कि अनुशासन और निरंतर परिश्रम से छात्र किसी भी ऊंचाई को छू सकते हैं।”

 

​छात्र हितों के प्रति समर्पण

​जिला संयोजक पवन कुमार ने प्रकाश टूटी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे लंबे समय से आदिवासी विद्यार्थियों की शिक्षा, छात्रवृत्ति और छात्रावास से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। उनका जमीनी अनुभव संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।

​प्रकाश टूटी का संकल्प

​नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश मंत्री प्रकाश टूटी ने आभार व्यक्त करते हुए इसे एक बड़ी चुनौती और सम्मान बताया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे:

  • छात्रहित और राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
  • आदिवासी विद्यार्थियों के अधिकारों के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
  • ​शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

​समारोह में उपस्थिति

​इस गरिमामयी अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से:

  • ​खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता
  • ​अभिषेक श्रीवास्तव, शीला कुमारी, अल्पना कुमारी
  • ​सुशील, विजय प्रधान, काली मुंडा और डॉ. पुष्पा सुरीन

​कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने विश्वास जताया कि प्रकाश टूटी के नेतृत्व में संगठन और भी अधिक सशक्त होगा और छात्र समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से हो सकेगा।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama