खूँटी पुलिस ,दिनांक – 18.12.2025,मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत सियोर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को परीक्षा की बेहतर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
साथ ही छात्र-छात्राओं को अवैध अफीम की खेती से दूर रहने, नशा एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा कानून का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस द्वारा विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच, अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया गया।




