लातेहार, 18 दिसंबर ,तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएस4) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समस्तीपुर जिला के मोरवा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विजयी हुए विधायक रणविजय साहू के भव्य स्वागत एवं अभिनंदन के अवसर पर वे 21 से 28 दिसंबर तक लातेहार जिला में आठ दिवसीय प्रवास करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 28 दिसंबर को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर टीएस4 लातेहार के जिलाध्यक्ष बलराम प्रसाद साहू द्वारा 21 दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू स्वयं उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वसम्मति से रणनीति तय करेंगे तथा उसे मूर्त रूप देने के लिए 28 दिसंबर तक लातेहार में ही प्रवास करेंगे।
सुनील साहू ने आगे बताया कि इस अभिनंदन समारोह में लातेहार जिला के गांव-गांव से बड़ी संख्या में स्वजातीय भाई-बहनों का महाजुटान होगा। साथ ही झारखंड के सभी जिलों से टीएस4 के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।




