रांची, 19 दिसंबर ,राजधानी रांची के डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित लोयोला ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव–2025 का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने राज्यवासियों को क्रिसमस एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु का जन्म खुशियों, प्रेम और शांति का संदेश लेकर आता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि राज्य के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में सद्भाव और भाईचारे का वातावरण तभी बनता है, जब सभी मिलकर एक-दूसरे का सहयोग करते हैं।
मुख्यमंत्री ने राजधानी में क्रिसमस को लेकर बने उत्सवी माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि रांची के विभिन्न इलाकों में आकर्षक विद्युत सज्जा और क्रिसमस गैदरिंग लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। गीत-संगीत, नृत्य और कैरोल के माध्यम से लोग एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोयोला ग्राउंड में आयोजित यह महोत्सव अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है और आने वाले वर्षों में यह और भी व्यापक रूप लेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास हर चेहरे पर मुस्कान लाना है, लेकिन यह तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग आपसी सम्मान, प्रेम और सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़े। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्यवासी शांति, एकता और सेवा भाव को आत्मसात कर एक बेहतर समाज के निर्माण में सहभागी बनेंगे।
समारोह में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित कई गणमान्य अतिथि, धर्मगुरु और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना





