जमशेदपुर: DC ऑफिस से मात्र 50 मीटर दूर ‘गैस कटर’ से आधा दर्जन दुकानें साफ, पुलिस की गश्त पर सवाल

जमशेदपुर, 20 दिसंबर: लौहनगरी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले ‘हाई-प्रोफाइल’ इलाके में बेखौफ चोरों ने पुलिसिया तंत्र को खुली चुनौती दी है। पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय (उपायुक्त कार्यालय) से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित साकची के जुबिली पार्क गेट के पास चोरों ने बीती रात आधा दर्जन से अधिक दुकानों में बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गैस कटर लेकर पहुंचे थे अपराधी

​घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एक के बाद एक दुकानों के ताले काटे। चोरों ने न केवल दुकानों में रखी नकदी (कैश) पर हाथ साफ किया, बल्कि कीमती सामान भी समेट ले गए।

निशाना बनीं ये दुकानें:

  • अभिनाश कुमार: पान दुकान
  • राजा कुमार: मोमोज दुकान
  • प्रदीप दास: दूध डेयरी
  • सदन केवट: लिट्टी दुकान
  • बाबुनंद: चाय दुकान
  • विष्णु: पान दुकान

नाक के नीचे चोरी: सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

​यह वारदात जिला प्रशासन के सबसे संवेदनशील केंद्र यानी DC ऑफिस और साकची थाना क्षेत्र के बेहद करीब हुई है। स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि जिस इलाके में 24 घंटे वीआईपी मूवमेंट और पुलिस की मौजूदगी का दावा किया जाता है, वहां चोर घंटों तक गैस कटर चलाते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

​”सुबह दुकान आए तो सब कुछ तबाह मिला। DC ऑफिस के बगल में जब हम सुरक्षित नहीं हैं, तो शहर में और कहाँ सुरक्षा की उम्मीद करें?” — एक पीड़ित दुकानदार

 

जांच में जुटी साकची पुलिस

​शनिवार सुबह सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके। हालांकि, इस घटना ने साकची और जुबिली पार्क जैसे व्यस्त इलाकों में रात्रि गश्त (Night Patrolling) की पोल खोल कर रख दी है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama