गिरिडीह: छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर उड़ेल दिया खौलता तेल, एक आरोपी गिरफ्तार, इलाके में भारी आक्रोश

गिरिडीह | 22 दिसंबर, 2025 झारखंड के गिरिडीह जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक बर्बर घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपनी जीविका के लिए दुकान चलाने वाली एक महिला पर मनचलों ने सिर्फ इसलिए खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया, क्योंकि उसने उनके द्वारा की जा रही छेड़खानी का विरोध किया था। इस हमले में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है।

​स्वाभिमान की रक्षा पर मिली खौफनाक सजा

​पीड़िता, जिसका पति दिव्यांग है, अपने दो छोटे बच्चों के पालन-पोषण के लिए गांव में समोसा-पकौड़ी की दुकान चलाती है। रविवार देर शाम जब वह दुकान पर काम कर रही थी, तभी पड़ोस के गांव के उदय चौधरी और मनीष चौधरी वहां पहुंचे और छेड़खानी करने लगे।

​महिला ने जब कड़ा विरोध किया, तो आक्रोशित होकर आरोपियों ने चूल्हे पर रखी कड़ाही का उबलता हुआ तेल महिला पर डाल दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में पीड़िता को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

​पुलिस की कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार

​घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सोमवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि:

  • ​पीड़िता के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
  • ​मुख्य आरोपी उदय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
  • ​फरार आरोपी मनीष चौधरी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

​”दबंगई के आगे अब नहीं झुकेंगे” – ग्रामीण

​इस घटना से पूरे इलाके में गहरा रोष व्याप्त है। पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक आदतन अपराधी और दबंग प्रवृत्ति के हैं। रसूखदार परिवार से होने के कारण पहले भी लोग उनकी हरकतों को अनदेखा करते थे, लेकिन इस जघन्य अपराध के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama