धनबाद: बाबूलाल मरांडी ने अटल पार्क में उठाई झाड़ू, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

धनबाद, 24 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को धनबाद पहुंचे। श्रमिक नगरी भूली के ए-ब्लॉक स्थित ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क’ में उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं को सेवा का संदेश दिया। इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्वच्छता अभियान के जरिए श्रद्धांजलि

​बाबूलाल मरांडी ने पार्क परिसर में स्वयं साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

सरकार पर हमला: “टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन राज्य के लिए शर्मनाक”

​स्वच्छता अभियान के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने हाल ही में वायरल हुए दो वीडियो का हवाला देते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए:

    • स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल: हजारीबाग में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किए जाने की घटना पर उन्होंने कहा, “यह विडंबना है कि राज्य के अस्पतालों में बिजली तक की व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह वेंटिलेटर पर है।”
    • संवेदनहीनता का आरोप: झोले में शव ले जाने के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। झारखंड में गरीबों के शव को सम्मान तक नसीब नहीं हो रहा है।

“झारखंड में आम आदमी की जिंदगी की कोई कीमत नहीं रह गई है। एक तरफ सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जनता दम तोड़ रही है।”

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

 

बदहाली सुधारने की मांग

​बाबूलाल मरांडी ने मांग की कि सरकार केवल विज्ञापनों तक सीमित न रहे और धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो भाजपा जनहित में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।

निष्कर्ष

​अटल जयंती के बहाने भाजपा ने धनबाद में अपनी सक्रियता दिखाकर न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरा, बल्कि राज्य सरकार की विफलताओं को गिनाकर आगामी राजनीतिक रणनीति के संकेत भी दे दिए हैं।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama

और पढ़ें