सेन्हा प्रखंड के भड़गांव बेड़ा टोली, लोहरदगा के निवासी श्री राजेश भगत, पिता श्री जीतराम भगत, जो देश सेवा कर लौटे हैं, का पूरे गांव की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की नेत्री एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती राधा तिर्की ने इस अवसर पर कहा, “हमारे देश के सेना के जवानों की बदौलत ही हम सब अपने घरों में सुरक्षित और शांति से रह पाते हैं। इन वीर जवानों को देख कर हमें गर्व होता है।”
समारोह में श्री राजेश भगत की पत्नी श्रीमती सनम भगत, पूर्व मुखिया श्री प्रकाश उरांव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री अदरा उरांव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी सहित सैकड़ों लोगों ने गाजे-बाजे के साथ भाग लिया और जवान के सम्मान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह समारोह देश के जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक रहा, जिसमें पूरे क्षेत्र के लोगों ने देशभक्ति और उत्साह के साथ भाग लिया।
 
				 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
															



