खिजरी के विधायक श्री राजेश कच्छप को कांग्रेस पार्टी से पुनः टिकट मिलने पर धुर्वा प्रखंड के अध्यक्षों ने दी अग्रिम बधाई

रांची, 22/10/24 — खिजरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राजेश कच्छप जी को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी से पुनः टिकट मिलने पर धुर्वा प्रखंड के अध्यक्ष रंजन यादव, परमेश्वर सिंह, और संतोष मालाकार ने पूरे प्रखंड की ओर से उन्हें जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

धुर्वा प्रखंड के नेताओं ने कहा कि विधायक राजेश कच्छप ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है। उनके नेतृत्व में खिजरी क्षेत्र ने कई सकारात्मक बदलाव देखे हैं, और उनकी पुनर्नियुक्ति से क्षेत्र की जनता को बेहतर विकास की उम्मीद है।

रंजन यादव ने कहा, “राजेश कच्छप जी ने अपने पिछले कार्यकाल में जनता की समस्याओं को समझते हुए ठोस कदम उठाए हैं। हमें विश्वास है कि वह इस बार भी जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे।”

परमेश्वर सिंह और संतोष मालाकार ने भी राजेश कच्छप की कार्यकुशलता की सराहना की और कहा कि उनकी विजय निश्चित है, क्योंकि उन्होंने जनता की भलाई के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

पूरे धुर्वा प्रखंड की ओर से उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दी गईं और आशा व्यक्त की गई कि वह क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेंगे।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama