झारखंड के अनगड़ा में झामुमो की स्टार प्रचारक विधायक कल्पना सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

अनगड़ा, झारखंड, 12 नवंबर 2024 – झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की स्टार प्रचारक और विधायक, श्रीमती कल्पना सोरेन ने मंगलवार को अनगड़ा के चिलदाग स्कूल मैदान में खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राजेश कच्छप के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए जनता से समर्थन की अपील की।

विधायक कल्पना सोरेन ने कहा, “हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में अल्प अवधि में कई विकास कार्य किए हैं। मईयां सम्मान योजना, अबूआ आवास, शिक्षा योजनाएं, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले योजना, कृषि ऋण माफी, बिजली बिल माफी जैसे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब राज्य की जनता को मिल रहा है। मईयां सम्मान योजना के तहत 55 लाख महिलाओं को वित्तीय सहायता मिल रही है, और दिसंबर से हर महिला के खाते में 2500 रुपये भेजे जाएंगे।”

उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद जैसे मामलों में जनता को उलझाए रखती है। उन्होंने जनता से भाजपा के जुमलों और झूठे प्रचारों से सावधान रहने की अपील की। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, “झारखंड को उसके बकाया 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये अभी तक नहीं दिए गए हैं। राज्य के लिए पिछड़ों को 27% आरक्षण, सरना कोड, और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार ने अटका दिया है।”

 

इस सभा में विधायक कल्पना सोरेन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेश कच्छप ने जनता से वादा किया कि वह खिजरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए तत्पर रहेंगे और अपने मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। उन्होंने जनता से सेवा का एक और मौका देने की अपील की।

 

इस अवसर पर कई वरिष्ठ झामुमो और कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे, जिनमें झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, कांग्रेस के प्रदेश नेता डॉ. अमर कुमार चौधरी, राजद के मुस्तफा अंसारी, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama