रांची, 1 मई 2025:रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिंहा ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 30 अप्रैल की रात पिठोरिया थाना में किए गए औचक निरीक्षण के बाद की गई, जिसमें संबंधित पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान थाने में आराम करते पाए गए।
सस्पेंड किए गए कर्मियों में जेएसआई अजय पासवान, जेएसआई श्यामानंद पासवान, जेएसआई अमृत प्रसाद मेहता (सभी पिठोरिया थाना) और आरक्षी नीरज कुजूर (पीसीआर-22) शामिल हैं। हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर कुमार पांडे द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि गश्ती और ओडी ड्यूटी पर तैनात कर्मी या तो अनुपस्थित थे या थाने में आराम कर रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमृत प्रसाद मेहता गश्त पर न होकर थाने में आराम करते पाए गए, जबकि श्यामानंद पासवान ओडी ड्यूटी से गायब थे। अजय पासवान भी लापरवाही की स्थिति में मिले और उनके खिलाफ पहले भी दुर्व्यवहार की शिकायतें दर्ज थीं। वहीं, नीरज कुजूर पीसीआर ड्यूटी से गायब पाए गए।
गौरतलब है कि पिठोरिया थाना पूर्व में भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में रहा है। इससे पहले 22 फरवरी को एसएसपी ने तत्कालीन थाना प्रभारी गौतम राय को भी निलंबित किया था।
एसएसपी चंदन कुमार सिंहा ने कहा है कि “पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और पुलिस की जवाबदेही तय करना आवश्यक है।”
यह कार्रवाई पुलिस महकमे में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर एक कड़ा संदेश देती है।




