उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास हुआ, क्षेत्रवासियों को मिलेगा आवागमन में बड़ा लाभ

खूंटी, झारखंड: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत खूंटी जिला के मुरहू प्रखंड के घाघरा से हेसल जाने वाले मार्ग में करंजुबी के पास बनई नदी पर एक उच्चस्तरीय पुल के निर्माण का शिलान्यास दिनांक 02 मई 2025 को सम्पन्न हुआ।

इस बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण का शिलान्यास श्री कालिचरण मुंडा, माननीय सांसद, खूंटी लोकसभा क्षेत्र एवं श्री रामसुया मुंडा, माननीय विधायक, खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

यह पुल क्षेत्र में बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगा और ग्रामीणों के लिए आवागमन व परिवहन को सुलभ बनाएगा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि तथा अन्य बुनियादी सेवाओं तक पहुँच आसान होगी।

इस अवसर पर कई गणमान्य सहित कई स्थानीय अधिकारी और ग्रामीण जन भी उपस्थित थे ।

यह परियोजना मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama