राँची, 3 मई 2025: कांके प्रखंड अंतर्गत सुकुरहुटू गाँव में इस वर्ष भी श्री श्री केंद्रीय पूजा समिति द्वारा पारंपरिक शिव मंडा / चंडक पूजा का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों से भी सराबोर रहेगा।

पूजा कार्यक्रम की शुरुआत 10 मई 2025, शनिवार को डगर पूजा (पारंपरिक पूजन) से होगी। इसके पश्चात 20 मई, मंगलवार को रात्रि 8 बजे से एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बंगाल पुरुलिया से आई महिला कलाकारों की दो टीमों द्वारा पारंपरिक छौ: नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। लगभग 70 महिला कलाकार इस अवसर पर पारंपरिक गीतों और नृत्यों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।

सके अगले दिन, 21 मई 2025, बुधवार को झूलन कार्यक्रम और पारंपरिक नृत्य-गीत का आयोजन किया जाएगा, जो पूरे आयोजन का प्रमुख आकर्षण होगा।
पूजा समिति के अध्यक्ष श्री हरिनाथ साहू ने जानकारी दी कि यह आयोजन ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों, श्रद्धालुओं और सांस्कृतिक प्रेमियों से इस आयोजन में सहभागी बनने का सादर आमंत्रण दिया है।




