चान्हो थाना क्षेत्र में नाबालिग पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म – पांच अभियुक्तों में दो गिरफ्तार, तीन किशोर निरूद्ध

रांची, दिनांक: 09 मई 2025। चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या-77/25, दिनांक 08.05.2025, अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2)/70(2)/352/351(2)/35(3) BNS एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत एक संगीन मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग वादिनी सह पीड़िता द्वारा दिये गए लिखित आवेदन के आधार पर, दिनांक 07.05.2025 की रात्रि लगभग 11:00 बजे पांच युवकों द्वारा उसे मोटरसाइकिल से बहलाकर ग्राम सोनचीपी स्थित टांगर के पक्के श्मशान घाट में ले जाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद आरोपियों द्वारा बारी-बारी से जबरन दुष्कर्म किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राँची के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक, खलारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन को भी बरामद कर विधिवत जब्त किया गया है। कांड में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई प्रगति पर है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. पंकज उराँव, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता – चुंदा उराँव, ग्राम – चोरेया, थाना – चान्हो, जिला – राँची।
  2. मनीष उराँव, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता – छोटीया उराँव, ग्राम – मेलानी, थाना – चान्हो, जिला – राँची।
  3. तीन नाबालिग किशोर (नाम गोपनीय)।

जब्त सामानों की विवरणी:

  1. पैशन प्रो मोटरसाइकिल (JH01BZ-3832)
  2. एन-150 पल्सर मोटरसाइकिल (JH01FM-5451)
  3. यामाहा एम-15 मोटरसाइकिल (JH02BC-3762)
  4. कुल 5 मोबाइल फोन

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:

  1. श्री राम नारायण चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, खलारी, राँची
  2. श्री शशि भूषण चौधरी, पुलिस निरीक्षक, मांडर अंचल, राँची
  3. पु०अ०नि० चन्दन कुमार गुप्ता
  4. पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार
  5. पु०अ०नि० संजय कुल्लु
  6. स०अ०नि० संजय कुमार सिंह
  7. चान्हो थाना तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल टीम

राँची पुलिस पीड़ित के साथ है और इस जघन्य अपराध के सभी दोषियों को कानून के कठोर दायरे में लाने हेतु कृतसंकल्पित है।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama