खूंटी, 11 मई 2025 — आज खूंटी में मूलवासी मजदूर संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सयूम अंसारी ने की। इस बैठक में बड़ी संख्या में मजदूर और किसान शामिल हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों के प्रति जागरूक करना था। सयूम अंसारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी मजदूरों को नियमों की जानकारी लेकर और सही प्रक्रिया अपनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से उन लोगों को जल्द से जल्द लेबर कार्ड बनवाने की अपील की, जिनका कार्ड अभी तक नहीं बना है। जिनका लेबर कार्ड पहले से बना हुआ है, उन्हें सलाह दी गई कि वे लेबर ऑफिस में जाकर लाभुक फार्म भरें और उपलब्ध लाभों का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर विनोद राम, धर्मेंद्र मांझी, विक्रम महतो, बिरसा मुंडा, कल्याण हैरेंज, लक्ष्मी देवी, पुष्कर लोहार, वीरेंद्र लोहार, दिनेश नायक, रवि नायक, महेश नायक, शीलावती पूर्ति समेत अनेकों मजदूर और किसान उपस्थित थे।
संघ ने आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया, जिससे हर मजदूर को उसका हक मिल सके।




