आज दिनांक 12 मई 2025 : अनगड़ा प्रखंड के हरातू पंचायत स्थित गेतलसूद डैम (तीन फाटक) के समीप वन विभाग रेस्टोरेंट में प्रखंड कांग्रेस कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव ने की, जबकि संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष जोन तिग्गा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पर्यवेक्षक मनोज लकड़ा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तीन महीनों से चल रहे “संविधान बचाओ अभियान” की समीक्षा की गई और इसे और सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत गांव-टोली और पंचायत स्तर पर कांग्रेस के संविधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक मजबूत कमिटी गठन हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बैठक में सभी वक्ताओं ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर अपने-अपने विचार रखे और पार्टी को मजबूत बनाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सिंदूर ऑपरेशन के दौरान शहीद हुई वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व:
विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुण्डा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, प्रखंड अध्यक्षा सरिता देवी, सकिर अंसारी, उपाध्यक्ष जोन तिग्गा, किशोर करमाली, शिवदास गोस्वामी, फारूक खान, छोटेलाल महतो, सफीक अंसारी, अजय करमाली, संजय नायक, अनिता देवी, यूनूस अंसारी, रोहित नायक, अजगूत करमाली, कुंअर मुण्डा, मकर मुण्डा, बलेश्वर बेदिया, भोला करमाली, आलम अंसारी, अब्बास अंसारी, गणेश भोगता, दूतीलाल बेदिया, अनिल हजाम, समीम खान, मधुसुदन गोस्वामी, सोनु उरांव, बिहारी मुण्डा, तथा जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारी कुलेश्वर मुण्डा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।




