तुपुदाना थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद, थाना प्रभारी दुलाल महतो की तत्परता से कार्रवाई

दिनांक 25 मई 2025 : रांची, तुपुदाना: शाम लगभग 6 बजे तुपुदाना थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान जोतो सोय (पिता स्व. बहादुर सोय), ग्राम टुंटूकेल, थाना बंदगांव, जिला चाईबासा निवासी के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री दुलाल महतो ने पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ टीम को घटनास्थल पर रवाना किया तथा स्वयं मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। श्री महतो के नेतृत्व में पुलिस ने बिना देरी किए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्राथमिक जांच प्रारंभ की।

थाना प्रभारी की सक्रिय भूमिका से न केवल स्थानीय लोगों में विश्वास कायम हुआ, बल्कि मामले की शीघ्र कार्रवाई भी सुनिश्चित हुई। श्री महतो ने बताया कि “घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे।”

इस घटना को लेकर पुलिस परिजनों से संपर्क कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में जुटी हुई है ।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama