झामुमो लोहरदगा जिला द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सरना धर्म कोड की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

लोहरदगा, 27 मई 2025: आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) लोहरदगा इकाई द्वारा जिला सचिव अनिल उरांव की अध्यक्षता में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ज़ोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह आंदोलन आदिवासी हितों की रक्षा एवं सरना धर्म कोड की मान्यता की मांग को लेकर आयोजित किया गया था।

धरना के पश्चात झामुमो प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जाति जनगणना से पूर्व सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की गई। पार्टी नेताओं का कहना था कि सरना धर्म आदिवासियों की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान से जुड़ा है, और इसकी मान्यता से ही उनकी पहचान को सही स्थान मिल सकेगा।

इस धरना प्रदर्शन में ज़िला परिषद सदस्य एवं झामुमो नेत्री श्रीमती राधा तिर्की, आकाश उरांव, शंकर उरांव, अजय उरांव, नीरू शांति भगत, इसरार अहमद, बालमुकुंद लोहरा समेत हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने हिस्सा लिया।

झामुमो लोहरदगा जिला ने साफ़ किया कि जब तक सरना धर्म कोड को आधिकारिक मान्यता नहीं मिलती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama