शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो हाइब्रिड आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

शोपियां, जम्मू-कश्मीर तारीख: 29 मई 2025 जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। विशेष इनपुट के आधार पर चलाए गए एक संयुक्त ऑपरेशन में दो हाइब्रिड आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह कार्रवाई शोपियां के बसकुचन इलाके में की गई, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक कासो (Cordon and Search Operation) लॉन्च किया।

ऑपरेशन के दौरान इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान पास के एक बाग में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। सुरक्षाबलों की रणनीतिक कार्रवाई के बाद प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकियों – इरफान बशीर और उजैर सलाम – ने सरेंडर कर दिया।

आत्मसमर्पण करने वाले आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफलें, चार मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी), दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

शोपियां पुलिस ने बताया कि इस संबंध में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। सुरक्षाबलों की इस सफलता को क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है ।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama