खिजरी विधायक राजेश कच्छप का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

राँची, 30 जून 2025 : खिजरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राजेश कच्छप जी का जन्मदिन उनके आवास पर गरिमामय और आत्मीय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर केक काट कर विधायक जी का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम में विधायक जी को शुभकामनाएं देने उनके घनिष्ठ मित्र श्री पिकल चटर्जी, धुर्वा प्रखंड अध्यक्ष श्री रंजन यादव, श्री अरुण जी, श्री अभिषेक सिंह जी एवं श्री मोनू उपस्थित रहे। सभी ने विधायक श्री कच्छप को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जनसेवा के मार्ग में निरंतर सफलता की कामना की।

विधायक राजेश कच्छप ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा ही उनका प्रमुख उद्देश्य है, और जनता के सहयोग एवं विश्वास से वे सदैव समाज के विकास हेतु तत्पर रहेंगे।

 

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama