आज दिनांक 29.06.2025 को नामकुम प्रखंड के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वावधान में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सिविल जज श्री रवि कुमार भास्कर उपस्थित हुए।

श्री भास्कर ने अपने संबोधन में “साथी अभियान” के तहत निराश्रित बच्चों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की अपील की। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना के लाभुकों को कलश प्रदान कर विधिवत गृह प्रवेश कराया गया। इसके अतिरिक्त निम्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किए गए:
प्रधानमंत्री आवास योजना
सर्जन पेंशन योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पशुधन विकास योजना (सूअर व मुर्गी पालन हेतु), राशन कार्ड का वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य किट वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को नोटबुक वितरण, बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार

मौके पर उपस्थित अधिकारीगण:
प्रभावती कुमारी – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी
वीरेंद्र राम – पंचायती राज पदाधिकारी
डॉ. अरविंद – चिकित्सा पदाधिकारी
सुरेंद्र राम – पशुपालन पदाधिकारी
रेणु कुमारी – महिला प्रसार पदाधिकारी
मनोज कुमार – आपूर्ति पदाधिकारी
मरियम बानो – प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी
अनिल कुमार – प्रखंड प्रधान सहायक
विजय यादव – नाजीर
लता कुमारी, प्रहलाद – पीएलवी
पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, प्रखंड व बाल विकास विभाग के अन्य कर्मी एवं क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण नागरिक
इस सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें सीधा लाभ पहुंचाना था। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह एवं प्रसन्नता देखी गई ।




