रांची/नामकुम, 25 जून 2025:खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नामकुम प्रखंड में आज क्षेत्रीय विकास और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता श्री राजेश कच्छप ने विभिन्न विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर निम्नलिखित योजनाओं की शुरुआत की गई:
1. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत तेतरी से सहेरा तक (1.95 कि.मी.) सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य।
2. रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के अंतर्गत ग्राम खिजरी कोचा टोली से विकास नगर के नया टोला तक विभिन्न लेनों में पीसीसी पथ का निर्माण — कुल अनुमानित लागत ₹2,42,28,900/-।
3. रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के तहत ग्राम विकास नगर खिजरी कोचाटोली से नया टोली तक विभिन्न गलियों में पीसीसी पथ निर्माण — अनुमानित लागत ₹2,47,42,700/-।

विधायक श्री राजेश कच्छप ने कहा,
> “खिजरी विधानसभा क्षेत्र में हर गली, हर मोहल्ले तक पक्की सड़क पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारा संकल्प है।”
शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने पक्की सड़कों की इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया।
मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में सतीश पंडा (प्रभारी, खिजरी विधानसभा), एतवा मुंडा (विधायक प्रतिनिधि), मुखिया निशा उरांव, पंचायत समिति सदस्य रोजलीन, शारदा टोप्पो, जातू टोप्पो, राजदीप कच्छप, लखन नायक, रतन उरांव, रिंकू कुमार, दिलीप रजक, कृष्ण गोप, लक्ष्मण लकड़ा, प्रदीप तिर्की, तेफिल सांगा, संजय महतो, बालू महतो, दिनेश चंद्र प्रमाणिक सहित कई अन्य स्थानीय नेता व ग्रामीण मौजूद थे।




