आज दिनांक 24 जून 2025 को नामकुम प्रखंड के सभागार में मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए किसानों ने अपने-अपने बगिचों में उत्पादित आमों की प्रदर्शनी सह बिक्री की।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्री विजय कुमार ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण से प्राप्त फलों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। इसके साथ ही योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करना और योजना को लोकप्रिय बनाना भी प्रमुख उद्देश्य है।

मनरेगा लोकपाल श्रीमती पुष्प लता जयसवाल द्वारा आम बागवानी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने महिला किसानों के साथ पारंपरिक नृत्य में भाग लेकर उत्सव की शोभा भी बढ़ाई।
इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप, थाना प्रभारी मनोज कुमार, उप प्रमुख वीणा देवी, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मरियम बानो, सहायक अभियंता मनोज कुमार, पशुपालन पदाधिकारी सुरेंद्र राम, कृषि पदाधिकारी नंदलाल पातर, सभी कनिष्ठ अभियंता, रोजगार सेवक, और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम ने जहां किसानों को मंच प्रदान किया, वहीं “हरित ग्राम” की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास भी किया ।




