नौकरी एवं अन्य कार्यों के नाम पर ठगी करने वाली महिला उषा बाखला गिरफ्तार – लगभग 1 करोड़ 6 लाख की ठगी का आरोप

राँची, दिनांक – 18 जून 2025 : बरियातु थाना क्षेत्र अंतर्गत कई लोगों से नौकरी एवं अन्य कार्यों के नाम पर बड़ी धनराशि की ठगी करने वाली मुख्य अभियुक्त उषा बाखला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वादी मुन्ना यादव (पिता- घरीक्षण यादव, सा० मेत्री मार्ग, बरियातु हाउसिंग कॉलोनी, थाना बरियातु, जिला राँची) के लिखित आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रिम्स राँची में चालक एवं चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी।

प्राथमिक विवरण अनुसार:
उषा बाखला ने स्वयं को रिम्स राँची में डॉक्टर बताकर ओला ड्राइवर संदीप कुमार से परिचय बढ़ाया और धीरे-धीरे उसे तथा उसके भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपये चेक व नकद रूप में ठग लिए। इसके अतिरिक्त:

  • बिमल उराँव (कोचबोंग, बेरेटोली, खरसीदाग ओपी क्षेत्र) से फ्लैट निर्माण के नाम पर 58 लाख रुपये,
  • सत्येन्द्र कुमार दुबे (धुर्वा निवासी) से बिजनेस के नाम पर 3 लाख रुपये,
  • बुलबुल मुंडा (नगड़ी निवासी) से नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी की गई।

अन्य कई पीड़ितों की भी पहचान की जा रही है, जिससे यह ठगी की कुल राशि लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपये तक पहुँच गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:

  • उषा बाखला, पति – इलियास बाखला
    स्थायी पता – दमदम सिठियो, थाना धुर्वा, जिला राँची
    वर्तमान पता – कालामाटी, थाना व जिला – खूंटी

अपराधिक इतिहास:

  1. बरियातु थाना कांड सं0-121/2025, दि0-17.05.2025, धारा-316(2)/318(4)/352/351(2)(3) B.N.S (ठगी – ₹23 लाख)
  2. धुर्वा थाना कांड सं0-105/25, दि0-09.05.2025, धारा-420/406/120(बी) भा.दं.वि. (ठगी – ₹3 लाख)
  3. खरसीदाग ओ.पी., नामकुम थाना कांड सं0-171/25, दि0-30.05.2025, धारा-420/406/120(बी) भा.दं.वि. (ठगी – ₹58 लाख)
  4. नगड़ी थाना कांड सं0-88/25, दि0-10.06.2025, धारा-318(4) B.N.S (ठगी – ₹22 लाख)

जब्ती एवं बरामदगी:
उषा बाखला के बैंक खातों एवं लेन-देन की जांच की जा रही है। आर्थिक स्रोतों की विस्तृत जांच प्रक्रियाधीन है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  1. पु०अ०नि० अक्षय कुमार, बरियातु थाना
  2. पु०अ०नि० जयदीप बोस, बरियातु थाना
  3. महिला पुलिस आ०/2360 बिन्दा देवी एवं अन्य पुलिस बल
haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama