आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नामकुम द्वारा ग्राम पंचायत बंधुवा में अबुआ आवास योजना (PMAY-G) के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी महोदय ने उन लाभुकों का विशेष रूप से जायजा लिया, जिनके द्वारा अब तक प्लिंथ स्तर तक का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

उन्होंने संबंधित लाभुकों को यथाशीघ्र प्लिंथ स्तर तक का कार्य पूर्ण करने के लिए कड़े निर्देश दिए। साथ ही, पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि वे ऐसे लाभुकों पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।




