एचईसी (हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) के सैकड़ों सप्लाई कर्मियों ने आज अपनी मांगों को लेकर जोरदार अर्धनग्न प्रदर्शन, जुलूस रांची स्थित नेहरू पार्क से एचईसी मुख्यालय तक निकाला गया

एचईसी (हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) के सैकड़ों सप्लाई कर्मियों ने आज अपनी मांगों को लेकर जोरदार अर्धनग्न प्रदर्शन किया। यह जुलूस रांची स्थित नेहरू पार्क से एचईसी मुख्यालय तक निकाला गया, जिसमें 500 से अधिक सप्लाई कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी कर्मी हाफ पैंट और बनियान में अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए सड़क पर उतरे और एचईसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

बताया जा रहा है कि ये सभी कर्मचारी पिछले 20 दिनों से लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, और बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है। इस वजह से उनके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

 

कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे अब “आर-पार की लड़ाई” के लिए तैयार हैं। आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama