झारखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की आपात बैठक

 

📍 स्थान – एच.एम. पब्लिक स्कूल, चुटिया, रांचीझारखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में प्रमुख निर्णय / बातें

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विरोध –

कुछ जिलों में निजी विद्यालयों पर यू-डायस प्राप्त होने के बावजूद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का दबाव बनाया जा रहा है। एसोसिएशन ने इसका विरोध करते हुए याद दिलाया कि 3 जनवरी को शिक्षा विभाग की प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया था कि इच्छुक विद्यालय ही ऑनलाइन भरें।

2. सरकार से पूर्व आश्वासन –

एसोसिएशन समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो एवं स्व. रामदास सोरेन को अवगत करा चुका है। उन्होंने समाधान के लिए समिति गठित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।

3. जमीन संबंधी बाध्यता पर आपत्ति –

कोषाध्यक्ष आलोक बिपिन टोप्पो ने कहा कि सीएनटी/एसपीटी एक्ट के तहत केवल पाँच वर्षों का लीज मिलता है, ऐसे में 30 वर्षों का लीज निजी स्कूल कैसे करें?

4. संघर्ष की चेतावनी –

यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो:

सभी निजी विद्यालय काला बिल्ला लगाएंगे।

एक दिन प्रतीकात्मक बंद करेंगे।

इसके बाद मोराबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक विशाल महारैली निकालेंगे।

5. प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा –

एसोसिएशन जल्द ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा सचिव से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएगा।

बैठक में उपस्थित

अरविंद कुमार, मोजाहिदुल इस्लाम, आलोक बिपिन टोप्पो, रणधीर कुमार कौशिक, अमीन अंसारी, सच्चिदानंद प्रसाद सहित रांची शहरी एवं ओरमांझी, चांहो, मांडर, कांके, नामकुम, सिल्ली, बेड़ो, नगड़ी, इटकी, रातु प्रखंड के प्रतिनिधि।

haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama