खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुटलुहू अंचल क्षेत्र में कुछ अपराधी अवैध हथियार की खरीद–बिक्री करने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देशन एवं अनुमंडल पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी दल द्वारा कुटलुहू जंगल सड़क किनारे से तीन अपराधियों को धर दबोचा गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से 04 अवैध देशी पिस्टल, 44 जिंदा गोली, 08 मैगजीन, ₹66,860 नगद, 02 मोबाइल फोन तथा तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। जब्त सामानों का कुल मूल्य लगभग ₹5,25,000 आँका गया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम-पते:
युसुफ खान, उम्र 55 वर्ष, पिता अब्दुल हक, निवासी अपर हरटिया, मुस्लिम मोहल्ला, थाना जगन्नाथपुर, जिला रांची।
साजिद अंसारी, उम्र 38 वर्ष, पिता मो. नसीम, निवासी अजाद हिंद नगर, मुस्लिम मोहल्ला, थाना अरगोडा, जिला रांची।
अमजद आलम, उम्र 40 वर्ष, पिता स्व. सईद मियां आलम, निवासी बाजार मोहल्ला, चोरडा, थाना चोरडा, जिला रांची।




