रांची में डिलीवरी ब्वॉय का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य

रांची में डिलीवरी ब्वॉय का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश
📅 04 सितम्बर 2025, रांची

रांची शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बड़ा कदम उठाया है। अब शहर में काम करने वाले सभी डिलीवरी ब्वॉय का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में शहर के सभी थानों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें अपराधियों ने फूड डिलीवरी की वर्दी पहनकर मोबाइल छिनतई और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। कई मामलों में आरोपी पहले डिलीवरी ब्वॉय बनकर घरों की रेकी भी करते थे।

बिना वेरिफिकेशन नौकरी नहीं

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अब कोई भी डिलीवरी कंपनी बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी युवक को नौकरी पर नहीं रख सकेगी। कंपनियों को अपने सभी कर्मचारियों का पूरा विवरण संबंधित थाने में आवेदन के साथ जमा करना होगा। इसके लिए पुलिस जल्द ही डिलीवरी कंपनियों के साथ एक संयुक्त बैठक करेगी।

हर थाने में बनेगी सूची

हर थाना क्षेत्र में काम कर रहे डिलीवरी ब्वॉय की विस्तृत सूची तैयार की जाएगी। इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज होगी। यह सूची थाने में एक रजिस्टर के रूप में रखी जाएगी, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और आसान हो सके।

हाल की घटनाएं

  • चुटिया थाना ने हाल ही में एक गिरोह का खुलासा किया था, जो डिलीवरी ब्वॉय की वर्दी पहनकर मोबाइल छिनतई करता था। इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार हुए थे और उनके पास से 26 मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई थी।

  • कांके थाना क्षेत्र में भी दो चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी पहले डिलीवरी ब्वॉय बनकर घरों की रेकी कर चुके थे।

ChatGPT can make mistakes. Check important info. See Cookie Preferences.
haqeeqatnaama
Author: haqeeqatnaama